Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

इंडियन आर्मी स्टेटस इमेज

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन

की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है!

Indian Army 🇮🇳 Zindabad


Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers, Indian Flag Status Image

न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌

भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮


इंडियन आर्मी व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,

उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया

अंतर बस इतना था की …..

तू जिया “वेतन” के लिए और

वो जिया “वतन” के लिए ।।

Indian_Army_Jai_Hind


इंडियन आर्मी डे स्टेटस

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,

यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।


Indian Army Quotes Lines

हौसला #बारूद रखते हैं

#वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….

#हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की

हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।

#जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩


वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳


#फौजी भी कमाल के होते हैं,

जेब के छोटे बटुए में #परिवार,

और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,

चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏


जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।

एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।

#सेना_है_तो_हम_हैं!

#Respect Indian Army


अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,

तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!


चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,

देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.

Bharat Mata Ki Jai


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.


बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे

एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..

खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।

हमे तो रोज कुते मारने पडते है।


मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या

फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,

लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”


जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है,

वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।”


“यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो

ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।”


हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,

ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है

जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।”


ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,

क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”

– भारतीय सेना


हमारा जीना हमारा संयोग है,

हमारा प्यार हमारी पसंद है,

हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।”


आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,

लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”


पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें…

गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।

चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।

The post Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers appeared first on LoveSove.com.



Copyright © 2012-2016 Mast Shayri
Template by Ram Nivas Bishnoi
Distributed By Get1 Templates