Best Hindi Inspirational Happiness Quotes on Life, Happy Status, Lines
Suvichar In Hindi
प्रसन्नता” शब्द अपना मतलब खो देगा
यदि उसे दुःख से संतुलित नहीं किया जाये ,
जब महत्त्वाकांक्षाएं ख़तम होती हैं , तब ख़ुशी शुरू होती है
“जब महत्त्वाकांक्षाएं ख़तम होती हैं , तब ख़ुशी शुरू होती है “
प्रसन्नता कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप भविष्य के लिए ताल दें ;
ये कुछ ऐसा है जिसे आप वर्तमान के लिए डिज़ाइन करते हैं .
“प्रसन्नता कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप भविष्य के लिए ताल दें ;
ये कुछ ऐसा है जिसे आप वर्तमान के लिए डिज़ाइन करते हैं .”
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है . जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है .
“जो चाहा वो मिल जाना सफलता है . जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है .”
सुख भी बहुत हैं परेशानियाँ भी बहुत हैं जिंदगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं !!
हर किसी को खुश करना शायद हमारे बस में ना हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे, यह तो हमारे बस में है।
“हमेशा हँसते रहिये, जितनी भी परेशानी हो मुस्कुराते रहिये।
एक दिन जिंदगी भी आपको परेशान करते-करते थक जाएगी।
बेझिझक मुस्कुराओ जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ? सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।
जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ? सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।”]
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ ?
क्योंकि, मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता।
हर रात के बाद सवेरा आता है!
खुशियाँ जरुर आएँगी ! धैर्य रखिये 🙂
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ,
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !!
कुछ लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए खुश रहते हैं !
ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !
प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित वस्तु नहीं है
वो आपके कर्मो से आती है ।
लोग केहते हैं कि पैसा खुशियों की चाभी नहीं है,पर मैंने हमेशा पाया है कि यदि आपके पास पैसा है तो आप एक चाभी बनवा सकते हैं.
पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है.
पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है.
याद रखिये ख़ुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कौन हैं या आपके पास क्या है;
ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं .
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
कुछ लोग जहाँ जाते हैं वहां खुशियाँ लाते हैं,
कुछ लोग जब जाते हैं तब खुशियाँ लाते हैं .
प्रसन्नता हम पर ही निर्भर करती है .
कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों.
ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.
आपके जीवन की प्रसन्नता आपके विचारों की गुद्वात्ता पर निर्भर करती है
ख़ुशी की तरह दौलत भी कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिलती. यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप मिलती है .
यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है की आपको कोई समस्या है .
किसी को अधिकार नहीं है कि वो बिना ख़ुशी पैदा किये उसका उपभोग करे .
प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है .
जब आप किसी काम की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें.
जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.
दुःख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
तो कोशिश करिये कि हमेशा खुश रहा जाये
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं
The post Best Hindi Inspirational Happiness Quotes on Life, Happy Status, Lines appeared first on LoveSove.com.