Mothers Day Hindi Poem, Hindi-English Long Messages On Mother

Mothers Day Hindi Poem, Hindi-English Long Messages On Mother Heart Touching Lines On Maa (Mother) anmol vachan maa baap Best WhatsApp Suvichar(सुविचार), Latest Anmol-Vachan, Hindi Thoughts Maa-Mother-Quotes-in-Hindi-With-Images-LoveSove

See also: 1. Happy Mothers Day Greetings
2. Mothers Day Quotes & Wishes In English
3. Mothers Day Hindi Shayari Wishes

माँ संवेदना है, भावना है, अहसास है
माँ जीवन के फूलों में, खूशबू का वास है
माँ रोते हुए बच्चे का, खुशनुमा पालना है
माँ मरूस्थल में नदी या मीठा-सा झरना है
माँ लोरी है, गीत है, प्यारी-सी थाप है
माँ पूजा की थाली है, मंत्रो का जाप है
माँ आँखो का सिसकता हुआ किनारा है
माँ ममता की धारा है, गालों पर पप्पी है,
माँ बच्चों के लिए जादू की झप्पी है
माँ झुलसते दिनों में, कोयल की बोली है
माँ मेंहँदी है, कुंकम है, सिंदूर है, रोली है
माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है
माँ फूंक से ठंडा किया कलेवा है
माँ कलम है, दवात है, स्याही है
माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है
माँ अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है
माँ जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है
माँ चूड़ीवाले हाथों के, मजबूत कंधो का नाम है
माँ काशी है, काबा है, और चारों धाम है||
माँ चिन्ता है, याद है, हिचकी है
माँ बच्चे की चोट पर सिसकी है
माँ चूल्हा, धुँआ, रोटी और हाथों का छाला है
माँ जीवन की कड़वाहट में अमृत का प्याला है
माँ पृथ्वी है, जगत है, धूरी है
माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है
माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता
माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता ।

महाकवि ओम व्यास ओम जी की इन अनमोल पंग्तियों के साथ

आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।


माँ के हाथों की बनी जब दाल रोटी याद आई
पंचतारा होटलों की शान शौकत कुछ न भाई
बैरा निगोड़ा पूछ जाता किया जो मैंने कहा
सलाम झुक-झुक करके मन में टिप का लालच रहा
खाक छानी होटलों की चाहिए जो ना मिला
क्रोध में हो स्नेह किसका? कल्पना से दिल हिला

प्रेम मे नहला गई जब जम के तेरी डांट खाई
माँ के हाथों की बनी जब दाल रोटी याद आई

तेरी छाया मे पला सपने बहुत देखा किए
समृद्धि सुख की दौड़ मे दुख भरे दिन जी लिए
महल रेती के संजोए शांति मै खोता रहा
नींद मेरी छिन गई बस रात भर रोता रहा

चैन पाया याद करके लोरी जो तूने सुनाई
माँ के हाथों की बनी जब दाल रोटी याद आई

लाभ हानि का गणित ले ज़िंदगी की राह में
जुट गया मित्रों से मिल प्रतियोगिता की दाह में
भटका बहुत चकाचौंध में खोखला जीवन जिया
अर्थ ही जीने का अर्थ, अनर्थ में डुबो दिया

हर भूल पर ममता भरी तेरी हँसी सुकून लाई
माँ के हाथों की बनी जब दाल रोटी याद आई।

Happy Mother’s Day 😊😊😊😊


Dedicated to all mothers –
कोई औरत जब थपकी से,
अपने बच्चे को सुलाती है!
खुद तो धूप सहती है,
बच्चे को आँचल ओढ़ाती है!
तो यह देख कर,
माँ तुम्हारी याद आती है!!
पालने में सोता सोता,
अचानक चौक के राये!
चूल्हे पे खाना जलता,
छोड़ के वो भागती है !!
मेरे लाल का चेहरा कहीं लाल न हो जाये,
रोते-रोते कहीं बेहाल न हो जाये!!
माँ अपने बच्चे को खिलोने से खिलाती है,
तो यह देख कर,माँ तुम्हारी याद आती है!!
जब परीक्षा के दिन चिंटू घबराता है,
किताब खोल के बस के पीछे भागता है!
माँ भाग कर उसे दही चीनी खिलाती है,
रास्ते के मंदिर में, हाथ जोड़ के जाना,
कोई गरीब दिख जाये तो दो रुपये देते जाना!
खाना परोस के परीक्षा का हाल पूछती है,
फिर मंदिर में अच्छे नंबरों की मन्नत मांग आती है,
तो ये सोच, आंखें नम, माँ तुम्हरी याद आती है !!
पिता की डांट का सिलसिला,
जब कम नहीं होता!
माँ का पिता को समझाना की,
डांटना कोई हल नहीं होता!
इस बार जरूर कुछ करके दिखायेगा,
अपने क्‍लास में अव्‍वल जरूर आएगा!
चुपके चुपके से कहीं रो भी आती है ,
तो यह देख के माँ तुम्हारी याद आती है!!
कॉलेज के दिनों में मस्ती करके घर देर से आना,
फिर कोई पुराना सा बहाना बनाना,
पिता से लड़ के, हर जिद चिंटू की पूरी कराती है,
अपने बचे चुराए पैसे बेटे को दे देती है!
हर गलती को माफ़ कर वो मुस्कुराती है
तो ऐसे में माँ तुम्हारी याद आती है
उम्र के साथ जिद की लिस्ट भी बढ़ती जाती है,
अपनी पसंद की शादी की जिद, अलग रहने की जिद,
विदेश जाने की जिद, अपनी तरह जीने की जिद,
चिंटू की दुनिया में, अब वो नहीं रहती,
माँ से बात करने की फुर्सत भी नहीं रहती,
बिना उफ़, बिना शिकायत, माँ !!माँ!!
बूढी माँ जब अंतिम सांसें गिनती है,
और बार-बार, चिंटू के पिता से कहती है!
अभी फ़ोन मत करना अमेरिका में दिन होगा,
चिंटू किसी मीटिंग के बीच होगा!!
चिंटू को खबर दे देना पर परेशान मत करना,
मुझे आग दे देना और तस्वीर ईमेल कर देना!!
इन अंतिम शब्दों से, जब दुनिया से जाती है,
हर पल माँ बस तुम्हारी याद आती है!! ये जान जाती है!
जहां रहो खुश रहो कहती जाती है,
यह सोच आंखें नम, मां तुम्हरी याद आती है!


माँ तुम अबूझ पहेली हो
माँ तुम मेरी सहेली हो
स्नेह की डोर से बंधी
ममता की तुम मूरत हो
हर लेती मेरे दुखो को
उस ख़ुदा की ही सूरत हो
मेरा सोता हुआ चेहरा भी
जाने कैसे पढ़ लेती हो
कितनी अलाओं बलाओं से
मुझ को रोज बचाती हो
निकलती हूँ जब भी घर से
नजर का टीका लगाती हो
भर के नए जज़्बे मुझ मे
हार को जीत बनाती हो,
दे के प्यारा सा एक बोसा
माथे पर तिलक लगाती हो,
नेह भरे स्पर्श से तुम
सारे दुःख हर जाती हो..
माँ तुम अबूझ पहेली हो
माँ तुम मेरी सहेली हो .
Love u Mom


Mothers Day Hindi Poem, Hindi-English Long Messages On Mother

Mom, you are the centerpiece of my life.
The light in my sun.
I can’t thank you enough for all you have done.
You make me smile when I am sad.
You are the best mother a child could ever have.
You console me deeply when something’s wrong.
You know when something’s happened or something’s going on.
I appreciate the love you bring in.
You cheer me up when I lose.
You make me laugh when I win.
You turn my moon into a sun.
You’ve done too much though my life has just begun.
You give me a shelter and food to eat.
You are the soles in my shoes
The bones in my feet.
You support me and hold me tall.
You stand me high and don’t let me fall.
You make my life easier in every way.
That’s why I want to say Happy Mother’s Day!


My mother is a special part
Of all that’s cherished in my heart,
She is my pearl, my soul, my mate;
She is the one to make life great.
She is an angel without the wings,
Who makes life special with the littlest things,

Whenever I’m in need of love,
She is there from the heavens above;
Whenever I’m in need of a shoulder,
There’s no one as devoted as my mother.

Her presence and love have always been there,
Everything in her nature is to only care.
With every soft hug and kiss
The world seems more beautiful and blessed.

I’m sorry for all the times I caused you pain,
But after these brief storms my love still remains.
I love you so much,
I will love you forever-
I wrote your name on my heart
And it will stay there forever, and ever.


Your mother bore you
For 9 months ,
She watched her feet
Swell, she struggled to
Climb stairs,
She got breathless quick,
She bore excruciating pain,
She suffered many sleepless
Nights,
She became your nurse, your
Chef, your teacher, your
Cleaner, your launderette, your
Friend.
She struggled for you, but not
Did she see it as a struggle,
Not once did she develop
Regrets after all this …
How dare you say even
“uff” to her …

I love my mother beyond limits

Do you … ? ? ?

 

The post Mothers Day Hindi Poem, Hindi-English Long Messages On Mother appeared first on LoveSove.com.



Copyright © 2012-2016 Mast Shayri
Template by Ram Nivas Bishnoi
Distributed By Get1 Templates