॥ मछली ॥

॥ मछली ॥

सोचो कि पानी से जुदा होके

मछलियाँ क्योँ तङप-तङप के मर जाती हैँ?

क्योँकि ना मालूम था उनको कि

नजदीकियाँ आदत और

आदत अक्सर ज़िन्दगी बन जाती है॥R॥

DO YOU KNOW?

||पानी मेँ ऑक्सीजन की कमी से मछलियाँ भी डूब कर मर जाती हैँ||

खुशी : ज़िन्दगी के मायने


खुशी उन्हेँ नहीँ मिलती जो
जिन्दगी को अपनी शर्तोँ पर जीते है,

खुशी तो उन्हेँ मिलती है,
जो दूसरोँ की खुशी के लिये,

अपनी जिन्दगी के 'मायने' बदल देते है॥R॥

Copyright © 2012-2016 Mast Shayri
Template by Ram Nivas Bishnoi
Distributed By Get1 Templates