Happy Republic Day Shayari in Hindi is a nation that celebrates freedom, democracy and justice. The country emphasizes peace and harmony among its citizens with an emphasis on the progression of each individual’s rights and liberties.
Happy Republic Day Shayari 2024, गणतंत्र दिवस विशेज
नफ़रत बुरी है ना पालो इसे
दिल में है ख़ालिश निकालो इसे
ना तेरा… ना मेरा… ना इसका…. ना उसका…
ये सबका वतन है संभालो इसे
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से
कहेंगे भारती है हम
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी देशवासियो को
गणतंत्र दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…..
नई उम्मीदें जगाना है…
अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है..
साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..
गणतंत्र दिवस विशेज
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं।
नया भारत बनाना है
एक बदलाव लाना है
और
ज्यादा कुछ नहीं करना
बस वो एक बदलाव
पहले खुद में लाना है।
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
26 January Republic Day Of India
ना पूछो जमाने को, कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
वंदे मातरम्
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
The post Happy Republic Day Shayari 2024, गणतंत्र दिवस विशेज appeared first on LoveSove.com.