एक साल की कीमत उस से पूछो
जो फेल हुआ हो।
एक महीने की कीमत उस से पूछो
जिसको पिछले महीने तनख्वाह ना मिली हो।
एक हफ्ते की कीमत उस से पूछो
जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।
एक दिन की कीमत उस से पूछो
जो सारा दिन से भूखा हो।
एक घंटे की कीमत उस से पूछो
जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।
एक मिनट की कीमत उस से पूछो
जिसकी ट्रेन मिस हुई हो।
एक सेकंड की कीमत उस से पूछो
जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है
और सम्हलना भी खुद है.
The post एक साल की कीमत उस से पूछो appeared first on LoveSove.com.