1.प्यार का तो पता नहीं कि जिंदगी में ऐसा दोस्त होना चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दें.
2. रेत की जरुरत रेगिस्तान को होती है सितारों की जरुरत आसमान को होती है आप हमें कभी भूल मत जाना क्योंकि दोस्तों की जरूरत हर एक इंसान को होती है.
3.कभी कभी दोस्ती में दिल लग जाता है यार जरूरी नहीं कि प्यार करने वाला ही कद्र करें कुछ दोस्त भी ऐसे होते हैं जो प्यार करने वाले से ज्यादा कद्र करते हैं.
4. मेरे दोस्त सरकारी नौकरी की तरह है कोई प्राइवेट जॉब नहीं जो जब चाहे छोड़ दूं और एक शब्द और निकाला मेरे दोस्तों के बारे में तो अपना मुंह संभालना कहीं मैं तुम्हारा मुंह ना तोड़ दो.
5. दूर हो या पास दोस्ती भुलाई नहीं जाती अौर जिस खुशी में दोस्त साथ ना हो वह खुशी मनाई नहीं जाती.
~Yash Gupta
The post कुछ बेहतरीन पंक्तियां दोस्ती के नाम appeared first on LoveSove.com.