Hindi Love Shayari Images, Beautiful Heart Touching Lines
उस पगली ने पूछा कौन सी
दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा
दुनिया का पता नहीं बस
तुम्हें देख कर जी रहे हैं…
रूठी सी जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी
मुस्कुरा लेंगे हम !
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना
चाहता हूं…
दिल की बातों को आज
कहना है तुमको,
धड़कन बन के तेरे दिल में
रहना है हमको,
कहीं रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसलिए हर पल तेरे साथ
जीना है हमको !
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे
हमारी बात होती है वो हजारों
रातों में वो एक रात होती है, जब
निगाहें उठाकर देखते हैं वो मेरी
तरफ, तब वो ही पल मेरे लिए पूरी
कायनात होती है!!!
The post Hindi Love Shayari Images, Beautiful Heart Touching Lines appeared first on LoveSove.com.
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
The post अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है appeared first on LoveSove.com.