Diwali Status for WhatsApp & Facebook

Artificial-Diya-Photo

Romantic Diwali Love Status in Hindi

एक बार थाम कर तो देखो मेरा हाथ,
लोग महफ़िलो में चिरागों की तरह जल जायेंगे।


हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दिया,
जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास।


दिवाली लव स्टेटस

इश्क के सफर में रोशनी की कमी ना होने दी,
हुआ जब भी अंधेरा तेरी यादों का दीया जला दिया मैने।


मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो, हवा के रुख भी बदल गए,
तेरा हाथ हाथ में आ गया, कि दिये राह में जल गए।


अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
साथो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..।।


मैं चिराग हूँ तेरी मोहब्बत का, तू रौशनी हैं मेरी ज़िन्दगी की।

See also: Short Deepavali Quotes


2-Line-Status-Diwali-Images-for-Whatsapp

Happy Diwali Status in Hindi

॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥


॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥


सुख संपत्ति घर आवे.. शुभ दीपावली।


॥ दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं ॥


माता लक्ष्मी का हम करें वंदन, दीपावली का हार्दिक अभिनन्दन।


दियो की रोशनी से जगमगाता संसार, दिखा रहा देशवासियो का प्यार. शुभ दिवाली।


मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना, पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना..।


जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है. शुभ दिवाली।


जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, बोलो राम राम राम बोलो श्याम श्याम श्याम ! दीपावली की हार्दिक शुभकामना।


जीवन को जीने का रास्ता दिखाने वाले, संसार को ज्ञान सिखाने वाले, हनुमानजी के जान से प्यारे, इस दिवाली पर भगवान श्री राम को शत शत वंदन..।


देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग ओ आनद की रौनक हो, इस पावन पर्व पर आप सभी को दिवाली की शुभकामना।


गणेश जी, लक्ष्मी जी तुम्हारे सर पे रखे हाथ सदा, सुख में, दुःख में, ख़ुशी में, रंज में खिलते रहो तुम फूलझड़ी की तरह !!


दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है ** जय श्री राम ** ** जय श्री राम **


सुखद सुंदर एवम सफल जीवन की तरफ श्री राम आपका मार्गदर्शन करे, राम का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है. भगवान श्री राम चंद्र की जय…!!


हैप्पी दिवाली स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दिए जलाना, अबकी बार दीवाली में..।।


ग्रीन दिवाली मनाएं, प्रकृति का जश्न मनाएं।


इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।


दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।


धरती माँ से प्यार हैं हमें, पटाखों से इंकार हैं हमें।


जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।


इस दिपावली हमने ठाना है, प्रकृति को स्वच्छ बनाना है।


प्रकृति को बचाना हैं, Pollution Free Diwali मानना हैं।


हम वातावरण को बचायेंगे, तभी तो वातावरण हमें बचायेंगा !!


सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।


हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।


दिवाली का यह त्योहार अनोखा, प्रदूषण फैलाकर तुम ना दो प्रकृति को धोखा।


दिवाली का जश्न मनाओ, इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ।


दिवाली पर खूब तुम जश्न मनाओ, पर कचरा फैलाकर पर्यावरण को दूषित ना बनाओ।


गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।


आई हैं दीवाली देखो, संग लाई खुशिया देखो,
यहाँ वहाँ जहाँ देखो, आज दीप जगमगाते देखो।


झिलमिल रौशनी जगमग शाम…
Have a lots of masti and धूम-धाम।


दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली।


रात थी काली, लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला..जो आयी दिवाली।


दीपावली में दीपो का दीदार,
खुशियो के साथ मुबारक हज़ार।


हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली।


इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।


*मिठास* रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
*मिठाईयां* तो हर साल मीठी ही बनती हैं।


डरती हैं उजालो से रात, चाहे हो कितनी भी काली
जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली..।।


तू पटाखा हैं किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और हैं।


दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की आप जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।


दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है।


हर घर में हो उजाला, आये ना कभी रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली।


दिवाली पे तुम खुशिया खूब मनना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।


त्याग दो सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ ‘श्री राम’ बनने के लिए !


आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई.


खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।


चारो और दिया जलाओ, अपने घर को खूब सजाओ,
आज की रात पटाखें जलाओ, दिवाली को अच्छी तरह मनाओ।


वो लौंडे जो सुतली बम के फ़ुस्स होने पर,
उसका अनार बनाकर जलाना जानते हैं,
उन्हें जिंदगी में कोई बाधा नहीं रोक सकती।


भगवान का दिया हुआ सब कुछ हैं,
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुट्टी नहीं हैं।


Diwali Sad Status in Hindi | दिवाली के दर्द भरे स्टेटस

मैं दीयों की भला कैसे हिफाज़त करता,
वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता हैं।


जिसकी गाढ़ी कमाई से, कभी घर के दिये रौशन थे,
वो बूढ़ा, मकान के कोने में, पुराने सामान सा बैठा हैं।


मैं दिया हूँ, मेरी फितरत हैं उजाला करना,
और वो समझते हैं मजबूर हूँ जलने के लिए।


जब जरुरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालो में दीयों की अहमियत नही होती हैं दोस्त।


उनकी रोशनी से बहुत शिकायत थी हमें,
याद आते हैं वो दिये अब बुझ जाने के बाद।


जलाये जो दिये, तो अँधेरे बुरा मान बैठे,
छोटी सी जिंदगी है साहब किस-किस को मनाएँगे हम।


जलते दीयों की रोशनी में खुदको जलता पाया हैं,
तुझसे जुदा होकर, रूह को भी मैंने जुदा होता पाया हैं।
– आरती वाढेर


मैंने खाया हैं चिरागों से इस कदर धोखा,
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती।


ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे,
रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।


आँधियों के इरादे तो अच्छे ना थे,
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया। ~वसीम बरेलवी


शब-ए-इंतज़ार की कशमकश न पूछ कैसे सहर हुई,
कभी इक दिया जला दिया, कभी इक दिया बुझा दिया।
-मजरूह सुल्तानपुरी


तुने जो दिया दिल के अँधेरों में जलाया था,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा हैं।


नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता।


तेरी यादों के दिये अब भी इस दिल में जलते हैं,
सुनो किसी को अकेला कर देने से कोई तनहा नहीं होता।


वो सरफिरी हवा थी संभालना पड़ा मुझे,
मैं आख़िरी चिराग था जलना पड़ा मुझे ~बशीर_बद्र


हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये.
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये।


चिराग दिल का जलाओ बहुत अँधेरा हैं,
कहीं से लौट के आओ बहुत अँधेरा हैं। ~Majrooh


अपनी रोशनी की बुलन्दी पर इतना ना इतराओ,
चिराग सभी बुझते हैं, आँधियाँ किसी की नहीं होती।


चिराग जलाना तो पुरानी रस्में हैं, ‘गालिब’,
अब तो तेरे शहर के लोग, इंसान जला देते हैं।


दियों से अगर अँधेरा दूर होता तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती
कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अखेले तो दोस्त नाम की चीज़ ही क्यूँ होती।


मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं की,
मेरा दिया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं।


वो कोई और दिये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं.।


दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।


इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो दिया हूँ, अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।

The post Diwali Status for WhatsApp & Facebook appeared first on LoveSove.com.



Copyright © 2012-2016 Mast Shayri
Template by Ram Nivas Bishnoi
Distributed By Get1 Templates